कविता की कहानी
कुछ शब्दों की बात थी
कुछ पलों का खेल था
कुछ जज्बातों का उबाल था
कुछ सफों का मेल था
कुछ हाथ का सहारा लिया
कुछ दीमाग का उपयोग किया
कुछ यादों का टटोला
कुछ को नया रूप दिया
कलम का लिया सहारा
दीमाग, दिल को एक किया
उतारता गया रूह की आावाज को
सफे दर सफे काले होते रहे
पल—पल की यादों को पिरोते रहे
जब कुछ नहीं बचा कहने को तो
पूर्णविराम लगा अंत किया
और इस तरह
एक कविता को मैंने अन्नत किया।
No comments:
Post a Comment