मेरी जि़दगी तुझमें नहीं तुझसे है
मेरी जि़दगी तुझमें नहीं तुझसे है
ये लम्हा ही नहीं इसका हर हिस्सा गुंथा है तेरी बातों से
तेरे जज्बातों से, ख्यालातों से,मुख्तलिफ अंदाज़े ब्यान से
और तेरी हंसी से।
लम्हा लम्हा पिरो लेता हूं यादों के झरोखों में
और फिर चाषनी सी तेरी बातों को चख कर छोड़ देता हूं
कुछ समय तक छूता भी नहीं छेड़ता भी नहीं कुछ कहता भी नहीं
बस देखता रहता हं कि तेरे बिना बेस्वाद सा क्या स्वाद है
अब जि़दगी को पूर्ण कहूं या सम्पूर्ण कहूं
या फिर किसी भी नाम की तह न चढने दूं
और बस जीने दूं
खुद को तेरे-मेरे या हमारे इस लम्हे में।
ये लम्हा हमेषा रहेगा, हम रहें ना रहें
मुस्कुराता, इठलाता और किसी दूसरे की हंसी को सहारा देता।
No comments:
Post a Comment